होंडा ने इस हफ्ते 100cc सेगमेंट में नई शाइन लॉन्च कर स्प्लेंडर को चुनौती दे दी है।
Swipe up
यह भारत में उनकी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है, हालांकि, कंपनी की नजर अब
अधिक क्षमता वाले इंजन पर है। खबर है कि वे एक नई एडवेंचर मोटरसाइकिल पर
काम कर रहे हैं जो पहले ही सामने आ चुकी है। सूत्रों का दावा है कि यह स्ट्रीटफाइटर
मॉडल CB300F पर आधारित होगी। नाम हो सकता है - Honda CB300X। पिछले
साल Honda ने अपने Hornet 2.0 पर आधारित एडवेंचर स्टाइल CB200X मोटरसाइकिल
लॉन्च की थी। हालांकि, इसमें लंबी यात्रा के निलंबन, बड़े फ्रंट व्हील और उच्च ग्राउंड
क्लीयरेंस का अभाव है। इसलिए इस बार वे CB300F पर आधारित नई 300 सीसी टूरर
बाइक लाने की तैयारी कर रहे हैं, अगर आप भी एक एडवेंचर बाइक की तलाश में हैं
फिर जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रही Honda CB300X बेहतर विकल्प हो सकती है