मारुती सुजुकी की Breza ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, ये कार इतनी शानदार है की आप भी
एक बार को इसके फैन हो जायेंगे। आज हम आपसे कुछ गाड़ियों की पहली राइड के बारे में
चर्चा कर रहे हैं और इसी कड़ी में अब बारी आती है Breza की। आइये बिना किसी देर के
जानते हैं की कैसा रहा हमारा पहला सफर, 5 सीटर ये कार आपको fortuner वाली फील देने का
काम करेगी। इसमें लगा इंजन बेहद ही दमदार है, क्योंकि इसमें 4400rpm पर 136.8nm का
टॉर्क और 6000rpm पर 101.6bhp की पावर देने की क्षमता मौजूद है। आटोमेटिक ट्रांसमिशन के
साथ ये कार और भी बेहतरीन हो जाती है, इसका माइलेज 20kmpl के आस-पास का रहा है।
पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट, पैसंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग, एयर कंडीशनर के साथ वो
तमाम स्मार्ट फीचर्स मौजूद हैं जो आपको अपनी ओर आकर्षित करने वाले हैं। छोटे में कहें तो
मारुती की ये कार बेहतरीन है और इसके फीचर्स भी लाजवाब हैं, 8 लाख इसकी शुरुआती कीमत है