माइलेज की बात आती है, तो होंडा का दावा है कि नई होंडा साइन 100 65 किलोमीटर प्रति
लीटर से अधिक का माइलेज देगी। वहीं होंडा साइन 125 बाइक का माइलेज 60 से 65 किमी/लीटर है।
दोनों मोटरबाइक्स में फ्रंट फोर्क और ट्विन रियर शॉक सस्पेंशन हैं। लेकिन Sine 125 का पिछला
सस्पेंशन नए से ज्यादा मजबूत है। लेकिन ब्रेकिंग के मामले में दोनों ही बाइक्स में कॉम्बी ब्रेकिंग
सिस्टम दिया गया है। साइन 100 और 125 के दोनों बाइक पहियों पर ड्रम ब्रेक उपलब्ध हैं।