नई Celerio इस साल के अंत तक या फिर अगले साल लॉन्च की जा सकती है।
इसके बाहरी डिजाइन से लेकर इसके कैबिन तक में बदलाव किये जा सकते हैं।
मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर हैचबैक कार Celerio का फेलिफ्ट मॉडल जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है।
मारुति सुजुकी Celerio नेक्स्ट जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है।
इसके बाहरी डिजाइन से लेकर इसके कैबिन तक में बदलाव किये जा सकते हैं।
कंपनी इस कार को अपने नए प्लैटफॉर्म हार्टेक्ट पर तैयार करेगी।
नई Celerio अपने मौजूदा मॉडल से हल्की होगी जिसकी मदद से बेहतर परफॉरमेंस और माइलेज मिलेगी।
नई जनरेशन Celerio में 1.0 लीटर और 1.2 लीटर K12B पेट्रोल इंजन मिल सकता है।
नई जनरेशन Celerio कार में 1086cc का पेट्रोल इंजन लगा है जो 69PS की पावर देता है।