भारत के नेताओं की सबसे पहली पसंद बन चुकी Toyota Fortuner का नया वेरिएंट जल्द ही
कंपनी द्वारा लॉन्च किया जाएगा, इस साल आने वाली Toyota Fortuner 2023 में कुछ अहम् और
महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे, ऐसे में कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, क्योंकि "हम आपको
Toyota Fortuner के फीचर्स की सैर पर लेकर जाने वाले हैं"। जानकारी के मुताबिक Fortuner 2023 को
इस साल के मध्य तक भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा, हालांकि सूत्र ये बता रहे हैं की इस
कार के इंजन से कोई भी छेड़-छाड़ नहीं की गयी है। इसे पहले की ही तरह दमदार बनाए रखा
गया है, इंटीरियर में स्पेस थोड़ा अधिक होगा, सीट्स के बीच की दूरी कम हो सकती है और
टच स्क्रीन डिस्प्ले को भी बदला गया है। Fortuner 2023 में सेफ्टी के लिए पार्किंग सेंसर के
साथ एयर बैग्स की संख्या भी बढ़ाई जाएगी, कंपनी से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक
Fortuner 2023 की टेस्टिंग अपने अंतिम दौर में है। Fortuner का नया रूप जबरजस्त होगा