टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार मार्केट में एंट्री ने सभी को हैरान कर दिया है, पिछले दो तीन सालों में इस
कंपनी के पास गिने-चुने नाम ही मौजूद थे कार्स के, लेकिन अब टाटा एक बहुत बड़ी जॉइंट बन चुकी है।
अभी जो कार आप अपने स्क्रीन पर देख रहे हैं ये Nexon ev है, डीजल वेरिएंट में अपार सफलता के
बाद कंपनी ने इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी लॉन्च कर दिया है। आइए देखते हैं की क्या खास होने वाला है
Nexon ev में, 5 सीटर ये कार आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 350 लिटर का बड़ा बूटस्पेस लेकर आती है।
इसमें लगा Permanent magnet synchronous motor इसकी सबसे बड़ी ताकत है, इस मोटर में
250nm का टॉर्क और 141bhp की पावर देने की क्षमता है। कंपनी द्वारा किये दावे के अनुसार Nexon ev को
एक बार फुल चार्ज कर के बाद 430km की दुरी आसानी से तय की जा सकती है। सेफ्टी के लिए इसमें
ड्राइवर के साथ-साथ पैसेंजर के लिए भी एयर बैग मौजूद है इसके अलावा पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट
और आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स इसे खास बनाते हैं। ये कार 18.34 लाख की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है