फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Citroen ने भारत में अपनी दमदार कार Citroen C5 Aircross के साथ धमाल मचा दिया है,
ये कार जबसे लॉन्च हुई है उसके बाद से ही बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। फीचर्स के लिहाज से
Citroen C5 Aircross में काफी कुछ देखने को मिलने वाला है, आइए बिना किसी देर के जानते हैं की
क्या खास लेकर आ रही है Citroen C5 Aircross अपने साथ। 1997cc इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आने
वाली Citroen C5 में 2000rpm पर 400nm का पीक टॉर्क और 3750rpm पर 174.33bhp की पावर देने की क्षमता मौजूद है,
5 सीटर ये कार 52 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है और इसे suv बॉडी पर डिज़ाइन किया गया है।
पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट, पैसंजर एयर बैग, ड्राइवर और बैग के साथ एयर कंडीशनर,
एबीएस सिस्टम और एक टच स्क्रीन डिस्प्ले भी मिलने वाली है। इसमें जीपीएस नेविगेशन,
रियल टाइम लोकेशन जैसी खूबियों को आसानी से इस्तेमाल में लाया जा सकता है, आटोमेटिक
ट्रांसमिशन के साथ 8 स्पीड गेयर बॉक्स आपके सफर को और भी मजेदार बनाने वाले हैं