भारत के दिलों में बस चुकी आल्टो को आप जानते ही होंगे और इस कार को कड़ी टक्कर देने के लिए एक और
गाड़ी की धमाकेदार एंट्री होंगे जा रही है, अभी जो कार आप अपने स्क्रीन पर देख रहे हैं ये हुंडई की casper है,
लुक में आपको थोड़ा अंतर नजर आ सकता है लेकिन इसके फीचर्स काफी हद तक आल्टो से मिलते-जुलते हैं।
इस कार को अभी सिर्फ जापान में लॉन्च किया गया है लेकिन जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किये जाने की योजना
है। कुछ बेसिक फीचर्स पर नजर डालें तो पता चलता है की हुंडई casper में पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट,
पैसंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग, एयर कंडीशनर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
के साथ और भी तमाम बेहतरीन खूबियां मिलने वाली हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक Hyundai Casper
में 999 सीसी इंजन डिस्प्लेसमेंट मिलने वाला है, जोकि आल्टो से थोड़ा ज्यादा है, कीमत को लेकर अभी तक कोई
भी आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन ये अनुमान है Hyundai Casper को 5 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-
शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। जानकारों का मानना है की इस कार के आने से प्रतिस्पर्धा बढ़ने वाली है