लंबे समय के बाद आज Hyundai ने भारतीय बाजार में अपडेटेड वर्जन 2024 में i20 Racer होगी लॉन्च।
आधुनिक फीचर्स से लैस New i20 Racer को 14 लाख 29 हजार एक्स-शोरूम की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।
ग्राहक किसी भी Hyundai शोरूम से ऑल-न्यू i20 Racer को 19999 रुपये का भुगतान कर प्री-बुक कर सकते हैं।
बिल्कुल नई i20 Racer को Hyundai की N LINE से ऑफ प्रीमियम डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा।
i20 Racer में सेंसर के साथ पार्किंग कैमरा, सीट एंकरेज, हाई-स्पीड सिस्टम रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
Hyundai i20 Racer का इंजन 208 बीएचपी की अधिकतम पावर और 190.7 एनएम पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
Hyundai i20 Racer को पैडल शिफ्टर्स के साथ छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश करेगी।
2023 Hyundai New i20 Racer को भारतीय बाजार 6 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।
Hyundai i20 Racer को छह रंग में उपलब्ध होगी, जिसमें ब्लू, खाकी, व्हाइट, ग्रे, रेड और सिल्वर जैसा कलर शामिल होंगे।
इन सभी कलर ऑप्शन में Hyundai की i20 Racer गाड़ी काफी जबरदस्त दिखाई देंगी।