Honda Activa 125 के H-Smart वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसके
इंजन के मामले में भी कोई बदलाव नहीं होगा, 123 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा।
OBD2 अपडेट के साथ लॉन्च हुआ है, अगर नए फीचर्स जोड़े जाते हैं तो जाहिर तौर पर
होंडा स्कूटर की कीमत बढ़ाएगी। एक्स-शोरूम कीमत को देखते हुए, नई Honda Activa
125H स्मार्ट की वैरिएंट भी सीरीज का सबसे महंगा मॉडल हो सकता है। वर्तमान में
सबसे महंगा संस्करण होंडा एक्टिवा 125 डिस्क है जिसकी कीमत 84,916 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
अपकमिंग स्मार्ट वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 88,000 रुपये के बीच हो
सकती है, आपको बता दें की कंपनी इससे पहले Honda Activa 6G के H-Smart वेरिएंट
को लॉन्च कर चुकी है। आप भी इस धाकड़ स्कूटर को चुन सकते हैं, इसके फीचर्स मस्त हैं