महंगी गाड़ियों का बाजार भारत में थोड़ा ढ़ीला है, लेकिन फिर भी कुछ कंपनियां अपनी उम्मीदें
Swipe up
Enनहीं छोड़ती हैं, जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है। अभी जो कार आप देख रहे हैं,
ये अगले कुछ महीने या दिन में भारतीय जमीं पर अपने कदम रखने जा रही है। इसे खास
तौर पर भारत के मौसम को देखते हुए डिज़ाइन किया गया है, आप में से कुछ लोग ये
सोच रहे होंगे की इतना कुछ तो बता दिया लेकिन इसका नाम और कंपनी क्या है। चलिए
बिना किसी देर के जानते हैं BMW M3 के बारे में, पता लग गया? ये कार अपने साथ
2998cc का धाकड़ इंजन लेकर आ रही है, इस इंजन में 850nm का टॉर्क और 502.88Bhp की
पावर देने की ताकत मौजूद है। सुनने में आ रहा है की कंपनी ने M3 को 60 लाख की
शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च करने का प्लान किया है, ये 11.86 kmpl माइलेज का
भी दावा करती है। आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ये कार सभी को आकर्षित करने वाली है