TATA मोटर्स ने Tata Tiago NRG वैरिएंट लॉन्च किया है।
Tiago NGR को अपने लॉन्च के बाद से ही ग्राहकों का शानदार साथ मिला है।
इस नए वैरिएंट के जुड़ने से, Tata Tiago NRG अब दो ट्रिम्स में उपलब्ध होगी।
जैसे का 181 एमएम का हाई ग्राउंड क्लीयरेन्स, रग्ड क्लैडिंग्स, रूफ रेल्स के साथ इनफिनिटी ब्लैक रूफ है।
इन खूबियों में 14” हाइपरस्टाइल व्हील्स, हाइट को एडजस्ट करने वाली ड्राइवर सीट आदि शामिल हैं।
यह खूबियाँ पूरी एक्सटी रेंज में उपलब्ध होंगी, जिसमें टियागो एक्सटी, एक्सटीए शामिल हैं।
TATA ने Tiago NGR को पेट्रोल वैरिएंट के लिये एक वैकल्पिक रिदम पैक भी पेश किया है