बात करे स्वदेसी ब्रांड टाटा मोटर्स की तो भारत में डंका बजा रहा है.
2022 में टाटा मोटर्स ने भारत में नंबर दो की पोजीशन हासिल कर लिया है.
अपने कारों में सेफ्टी फीचर्स के वजह से भारतीयों के दिलो में राज कर रहा है.
साथ ही अपने कारो के डिज़ाइन पर भी टाटा मोटर्स ने बखूबी ध्यान दिया है.
लेकिन ऑटो इंडस्ट्रीज के कम्पटीशन के वजह से टाटा मोटर्स ने 2023 की तैयारी सुरु कर दी है.
रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा ने Tiago 2023 मॉडल का डिज़ाइन रेडी कर लिया है.
हमारे रिपोर्ट्स के अनुसार 2023 के सुरुवाती महीनों में इसको भारत में लांच किया जा सकता है.
इस कार की सुरुवाती कीमत भारत में 4 लाख रुपये हो सकता है.
अगर आप टाटा टिआगो के पुराने मॉडल में फीचर और डिज़ाइन में कमी महसूस कर रहे थे तो ये दूर होने वाला है.
और आपको मिलने वाला फूली लोडेड टाटा टिआगो 2023 मॉडल कार.