भारतीय कार बाजार में एक से बढ़कर एक गाड़ियां मौजूद हैं और उन्हें बनाने वाले कंपनियां भी, आज
हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो जाहिर तौर पर आपको पसंद आने वाली है।
ये है WR-V, होंडा मोटर्स की ये कार वैसे तो पहले भी लॉन्च हो चुकी है, लेकिन अब बारी है इसके
नए वेरिएंट की, Tata Nexon और Maruti Brezza को टक्कर देने के लिए नई SUV मार्केट में WR-V
की एंट्री जल्द ही होने की संभावना है। इस कार में लगा इंजन काफी दमदार है, बाकी गाड़ियों की
तरह इसमें भी पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट, पैसंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग, एयर कंडीशनर,
आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी बेसिक खूबियां इसे और भी खास बना रही हैं। 1498 सीसी दमदार
पावर जेनेरेट करने की क्षमता मौजूद है। पुराने वेरिएंट को होंडा ने 9.11 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम
कीमत में लॉन्च किया था, जो टॉप मॉडल के साथ 12.31 लाख हो जाती है, इसके साथ कई ऑफर्स भी मिल रहे हैं