Tata motors के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो चुकी है, जी हाँ कल जारी एक रिपोर्ट
Swipe up
के अनुसार Tata Nexon ने 35 हजार इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े को छू
लिया है। टाटा नेक्सॉन, टाटा की सबसे शानदार कार है और इसके फीचर्स भी दमदार हैं।
ये आंकड़ा पार करने वाली नेक्सॉन पहली कार बन चुकी है, इस उपलब्धि को जैसे ही
टाटा की तरफ से साझा किया गया, उसके बाद से बधाइयों का तांता लग गया है।
Mahindra and Mahindra के मालिक Anand Mahindra ने ट्वीट करके ये बताया की
टाटा जैसे प्रतिस्पर्धी के होने से प्रेरणा मिलती है और अच्छा करने का प्रोत्साहन।
इस कार में मिलने वाली कुछ खूबियों पर नजर डालें तो पता चलता है की 5 सीटर ये नेक्सॉन ev
30.2kwh की बैटरी के साथ आती है, इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 300km का
सफर आसानी से तय किया जा सकता है। 14.99 लाख इसकी शुरुआती कीमत है