बेहद ही तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक कार मार्केट से एक खुश करने वाली खबर सुनने को मिल रही है और
ये खबर कोई और नहीं बल्कि टाटा मोटर्स सुना रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
टाटा मोटर्स ने भारत में अपने 50 हजार इलेक्ट्रिक कार बिक्री के जादुई आंकड़े को पार पर लिया है
और ये अपने आल में एक बड़ी उपलब्धि है। आपको बता दें की टाटा मोटर्स इकलौती ऐसी कंपनी है,
जिसने बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च की हैं। टाटा के लगभग सभी मॉडल्स के साथ आपको पेट्रोल,
डीजल और इलेक्ट्रिक फ्यूल का विकल्प मिल रहा है। जबसे ये खबर सामने आई है, तभी से कई बड़े
कार निर्माता सख्ते में हैं। कस्टमर्स का रिव्यू भी टाटा मोटर्स की हौसला अफजाई कर रहा है, अभी
कुछ समय पहले ही टाटा ने Nexon के नए मॉडल को लॉन्च किया है और ये कार सेफ्टी के लिहाज से
भारत की सबसे सुरक्षित कार बन चुकी है। इसके फीचर्स बेहद ही धाकड़ हैं, इसमें आपको 1497 सीसी का
इंजन मिलता है, ये कार 18.5 केएमपीएल का माइलेज देती है। ये सभी खूबियां आपको रोमांचित करने वाली हैं