टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेंज में और इजाफा करने जा रहे हैं, जिसके लिए आने वाले समय में एक
के बाद एक गाड़िया लॉन्च होने जा रही हैं। अभी जो कार आप अपने स्क्रीन पर देख रहे हैं, इसका नाम है Tata
Curvv, जी हाँ देखने में बेहद ही खूबसूरत ये कार फीचर्स के मामले में भी शानदर है। अभी तक इस कार को लेकर
कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गयी है लेकिन सूत्र ये बता रहे हैं की Tata Curvv को 10.50 लाख
रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। अगर इसमें मिलने वाले फीचर्स पर नजर
डालें तो पता चलता है की 5 सीटर टाटा कर्व में 1198 सीसी का इंजन दिया जा सकता है, इसके साथ ही कार में
मैन्युअल ट्रांस्मिशन का भी विकल्प मिलने वाला है। पावर स्टेरिंग, पैसंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग, एयर कडीशनर
के साथ आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। अभी तक जो जानकारी सामने
आयी है, उसस्के मुताबिक suv बॉडी पर आने वाली Tata Curvv को शुरू में पेट्रोल इंजन पर लॉन्च किया जाएगा
जिसके कुछ समय बाद ही इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लॉन्च हो सकता है, आप भी तैयार रहिए एक दमदार कार के लिए