Tata motors इस साल अपनी कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने की प्लानिंग कर
रहे हैं और इसी कड़ी में पेश है Avinya, देखने में बेहद ही दमदार ये कार फीचर्स के लिहाज से
भी शानदार होने वाली है। इस कार को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक फ्यूल पर तैयार किया गया है,
जानकारों का मनाना है की इस कार के आने से विदेशी कंपनियों के लिए थोड़ी मुसीबत जरूर
होने वाली है, क्योंकि लुक से लेकर सभी चीजें एकदम एडवांस और स्मार्ट होने वाली हैं Avinya में।
आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट, ड्राइवर एयर बैग, पैसंजर एयर
बैग जैसी बेसिक खूबियां भी मौजूद होंगी Avinya में। सूत्र ये बता रहे हैं की कंपनी द्वारा इस
कार को 30 से 40 लाख की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है साथ ही 500km की रेंज भी मिलेगी