Mahindra XUV300

नई XUV300 फेसलिफ्ट में एक री ट्यूंड 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 128bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा

Swipe up

Mahindra XUV300

साथ ही इसमें एक 1.5 लीटर डीजल इंजन भी मिल सकता है. यह इंजन 116.5bhp की पावर प्रोड्यूस करने में सक्षम है.

Swipe up

Mahindra XUV300

इसके कीमतों की जानकारी इसके लॉन्चिंग के बाद ही मिल पाएगी. XUV300 फेसलिफ्ट के इंटीरियर में कुछ छोटे-मोटे परिर्वतन देखने को मिल सकता है

Swipe up

Mahindra XUV300

लेकिन इसमें ज्यादातर चीजें पहले जैसी ही देखने को मिल सकती हैं. इस कार में लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट,

Swipe up

Mahindra XUV300

लेदरेट अपहोल्स्ट्री, डुअल-टोन ब्लैक, सनग्लास होल्डर, बेज डैशबोर्ड जैसे कुछ प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल सकता है.

Swipe up

Mahindra XUV300

XUV300 कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में भारतीय बाजार में मारुती सुजुकी की ब्रेजा और हुंडई की वेन्यू से मुकाबला करती है

Swipe up

Mahindra XUV300

इस नए फेसलिफ्ट वर्जन के लॉन्चिंग के बाद इस प्रतिस्पर्धा में बढ़ोत्तरी देखे जाने की उम्मीद है.

Swipe up

Mahindra XUV300

जानकारी के मुताबिक, XUV300 पेट्रोल और डीजल की क्लच असेंबली में खराबी मिली है और इसे ठीक करने की जरूरत है.

Swipe up

Mahindra XUV300

इसके अलावा, रिकॉल के दौरान गाड़ी के एयर कंडीशनिंग सिस्टम की सीवी कोर होज़ असेंबली को भी ठीक किया जाएगा.

Swipe up

Mahindra XUV300

महिंद्रा डीलर लीकेज के लिए इस हिस्से की जांच करेंगे और अगर कोई लीकेज पाया जाता है तो उसे बदल देंगे.

Swipe up