भारत में अक्सर ही मिड रेंज की गाड़ियां लॉन्च होती हैं, लेकिन अब बारी है महँगी गाड़ी
को लॉन्च करने की। अभी जो कार आप देख रहे हैं ये Lamborghini Revuelto है,
अगले साल के मध्य तक लॉन्च होने वाली इस कार में क्या मिलने वाला है इसका अनुमान
आप कंपनी के नाम से ही लगा सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 6498
सीसी इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाली Lamborghini Revuelto, 814.0 Bhp की
पावर जेनेरेट करने वाली है। 2 सीटर इस कार में वो सभी फीचर्स मिलेंगे, जो आज के ज़माने
के हैं और एडवांस हैं, आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आपके ड्राइविंग अनुभव को बेहतर
बनाने का प्रयास किया जाएगा। Lamborghini Revuelto को पहले विदेशी मार्केट में लॉन्च
किया जाएगा उसके बाद इसे भारत में पेश किया जाएगा, कीमत सुनने के बाद अच्छे-एक अच्छे
लोग हैरान हो सकते हैं, सुचना के मुताबिक इसकी शुरुआती कीमत करीब 10 करोड़ रुपये होगी