जापान की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Toyota ने भारत में भले ही Fortuner के अलावा कोई महँगी कार न
लॉन्च की हो, लेकिन कई देशों में इसकी गाड़ियां अपनी कीमत की वजह से चर्चा में बनी
रहती हैं। पिछले कुछ दिनों से Toyota Vellfire नामक एक कार काफी चर्चा में है और वो
इसलिए क्योंकि इसे साउथ के सुपरस्टार Mohanlal ने खरीदी है। 94 लाख की शुरुआती
कीमत में आने वाली Vellfire में फीचर्स की झड़ी है, इसका इंटीरियर किसी महल से कम नहीं है।
7 सीटर इस कार में 2494cc का इंजन लगा हुआ है और ये Vellfire, 16.35kmpl का माइलेज देती है,
आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ इसमें 58 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। ड्राइवर एयर बैग,
पैसंजर एयर बैग, पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट के साथ एयर कंडीशनर, टच स्क्रीन डिस्प्ले,
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एलाय व्हील Vellfire को और भी बेहतर बना रहे हैं।
बीएस-VI एमिसन पर बनी ये कार बेहद ही दमदार है और इसे आप भी आसानी से खरीद सकते हैं