Maruti Suzuki India (मारुति सुजुकी इंडिया) अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार WagonR (वैगन-आर) का बड़ा वर्जन ला सकती है।
Maruti ने साल 2013 में इंडोनेशिया मोटर शो में सबसे पहले WagonR 7-सीटर कॉन्सेप्ट मॉडल प्रदर्शित किया था।
Maruti Suzuki WagonR 7-सीटर के टेस्टिंग मॉडल की 5-सीटर वैगनआर से तुलना करने पर यह ज्यादा लंबी नजर आई।
कार की लंबाई बढ़ने से इसमें तीसरी लाइन की सीट लगाई जा सकती है, जो बच्चों के लिए बेहतर रहेंगी
मारुति सुजुकी इंडिया की लाइनअप में WagonR 7-सीटर का स्थान अर्टिगा से नीचे होगा।