टाटा मोटर्स ने अपनी शानदार गाड़ियों की लिस्ट में एक और नाम जोड़ लिया है, ये कार कुछ समय
पहले ही लॉन्च हुई थी और अपार सफलता के बाद टाटा मोटर्स ने इसके नए वेरिएंट को लेकर
अपनी तैयारियों शुरू कर दी हैं। अभी जो कार आप अपने स्क्रीन पर देख रहे हैं ये, Tata Harrier 2023 का
वैकल्पिक मॉडल है और ऐसा माना जा रहा है की बिलकुल ऐसा रूप होने वाला है 2023 में
आने वाली हैरियर का। फीचर्स के लिहाज से ये कार बेहद ही दमदार मानी जा रही है, इंजन से लेकर
माइलेज तक सब बेहतरीन होने वाला है टाटा की हैरियर में। अगर इसमें मिलने वाली कुछ खूबियों पर नजर डालें तो
पता चलता है कि, 5 सीटर इस कार में पहले से थोड़ा ज्यादा बड़ा बूटस्पेस मिलेगा। ड्राइवर एयर बैग,
पैसेंजर एयर बैग, पावर स्टेयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशनर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के
साथ वो तमाम स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे जो आपको इसके पिछले मॉडल में भी देखने को मिले थे। अगर
आप भी एक दमदार कार, वो भी भारत में बनी ढूंढ रहे हैं तो ये Tata Harrier 2023 आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है