जीप मोटर्स की jeep wrangler ने पुरे भारत को अपना दीवाना बना लिया है, इसका लुक बेहद ही
खूबसूरत और बेहतरीन है। फीचर्स के लिहाज से ये कार THAR की अम्मा है, 5 सीटर इस
SUV कार में 1998CC का धाकड़ इंजन दिया गया है। इसमें 3000rpm पर 400nm का टॉर्क और
5250rpm पर 268bhp की पावर देने की ताकत मौजूद है, 12.1kmpl की माइलेज आपको खुश
करने वाली है। अभी फ़िलहाल कंपनी इसे पेट्रोल इंजन पर ही लेकर आयी है, लेकिन सूत्र ये बता रहे हैं
की इसके और भी वैरिएंट्स आने वाले हैं। jeep wrangler में आपको आटोमेटिक ट्रांसमिशन के
साथ 8 स्पीड गेयर बॉक्स मिलता है, पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट, पैसंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग,
आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर कंडीशनर और Anti Lock Braking System के साथ ये कार
और भी दमदार हो जाती है। मात्र 8 सेकंड में 0-100 kmph की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम ये wrangler, 57.85 लाख की
शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध है, ये कीमत इसके टॉप वेरिएंट के साथ 61.85 लाख हो जाती है