करने के लिए अपनी गाड़ी का नाम तय कर लिया है। इस कार में खूबियों का भंडार मौजूद है,
इंजन मिलने वाला है, 5 सीटर ये कार हर लिहाज से काफी बेहतर और शानदार होने जा रही है।
सूत्र ये बता रहे हैं की इंटीरियर में पहली बार कंपनी की ओर से कुछ नया जोड़ा गया है, जो
सभी को अपनी ओर आकर्षित करने की ताकत रखता है। सेफ्टी के लिए Seltos 2023 में कम से
कम 6 एयर बैग्स दिए जाएंगे, एबीएस के साथ ये कार और भी सुरक्षित होने जा रही है। पावर स्टेरिंग,
पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशनर जैसी बेसिक खूबियां अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में नजर आएंगी।
अगर आप भी एक बेहतरीन कार खरीदने की सोच रहे हैं तो Seltos एक बेहतर विकल्प हो सकती है