नए साल को शुरू हुए अब एक महीने से भी अधिक का समय हो चुका है और ऐसे में कुछ नए वाहनों
की एंट्री भी होने जा रही है, पिछले महीने दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो में कार और बाइक निर्माता
कंपनियों ने भविष्य में अपनी आने वाली गाड़ियों को पेश किया जिनमें कुछ तो अगले दो तीन महीने में
लॉन्च होने जा रही हैं। इन्हीं में सबसे उपर नाम आता है मारुति सुजुकी jimny का ये कार पिछले एक
साल से भारतीय मार्केट में चर्चा का विषय बनी हुई है और ज्यादातर लोग नई jimny को महिन्द्रा Thar
का विकल्प मान रहे हैं, लेकिन एक्सपर्ट की राय में ऐसा कुछ भी नही है। उनका कहना है की thar के
मुकाबले jimny में कोई भी फीचर धाकड़ नही है हालांकि ऑफ रोडिंग के लिए कम कीमत में आने
वाली jimny एक बेहतर विकल्प हो सकती है। इस कार को इसी साल के अगस्त महीने में बुकिंग के
लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा और साथ में इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। अगर आप भी इस
कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो बस कुछ महीने का इंतजार और कीजिए, ये जल्द ही लॉन्च होगी