Hyundai Kona ev का नाम तो सुना ही होगा, ये कार पिछले साल ही भारत में लॉन्च हो चुकी है ऐसे में
अगर आप अभी तक इसके फीचर्स के बारे में नहीं जान सकें हैं तो अब जानने का मौका है। Hyundai
Kona में मिलने वाली खूबियां बेहद ही दमदार और शानदार हैं, आइए बिना किसी देर के जानते हैं की
कौन-कौन सी खूबियां Hyundai Kona को बेहद ही खास बना रही हैं। 5 सीटर इस कार में आपको
Permanent magnet synchronous motor (PMSM) मोटर का सपोर्ट मिलने वाला है, इसमें 134.10bhp
की पावर और 395Nm का पीक टॉर्क देने की क्षमता मौजूद है, इसके साथ Power Steering, Power
Windows Front, Anti Lock Braking System, Air Conditioner, Driver Airbag, Passenger Airbag,
Automatic Climate Control का भी एक बेहतर रूप नजर आने वाला है। दावे के मुताबिक Hyundai Kona
को एक बार फुल चार्ज करने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है, जो 452km की रेंज देने की ताकत रखता है।
कीमत के मामले में ये कार थोड़ी महँगी लग रही है, कंपनी इसे 23.84 लाख की शुरुआती कीमत में बेच रही है