8.41 लाख की शुरुआती कीमत में आने वाली Mahindra XUV300 ने पुरे देश में धमाल मचा
रखा है, इसके फीचर्स सबका दिल चुरा रहे हैं। ड्राइवर एयर बैग, पैसंजर एयर बैग, पावर स्टेरिंग,
पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशनर, मोबाइल कनेक्टिविटी, जीपीएस नेविगेशन, रियल टाइम
लोकेशन ट्रैकर, टच स्क्रीन डिस्प्ले जैसी बेसिक खूबियां अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में मौजूद हैं Mahindra XUV300 में।
5 सीटर ये कार अपने साथ 1497CC का इंजन लेकर आती है, इसमें 3750rpm पर 115bhp की
लेती है, इसका सीधा मतलब ये है की, ये कार 20kmpl का माइलेज देती है। आटोमेटिक ट्रांसमिशन
के साथ 6 स्पीड गेयर बॉक्स इसे और भी धाकड़ बनाते हैं, महिंद्रा ने अपनी इस कार के साथ
कई बेहतरीन ऑफर्स भी पेश किए हैं, ये आपके सपनों की कार लेने में काफी सहायक होने वाले हैं