भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने आखिरकार अपडेटेड baleno premium को देश में लॉन्च कर दिया है।
Maruti Suzuki Baleno के नए मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 6.35 लाख रुपये से शुरू होकर 9.49 लाख रुपये तक आ सकता है।
नई Maruti Suzuki Baleno हैचबैक कार Maruti की सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत भी उपलब्ध है जो 13,999 रुपये से शुरू होती है।
Maruti ने लॉन्च के बाद से ही नई Baleno की डिलीवरी शुरू कर दी है, Maruti 8 January से Baleno की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी थी।
Maruti वाहन निर्माता के मुताबिक तब से लेकर 16 दिनों में New Maruti Baleno को अब तक 25,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।
New Baleno में ड्यूल वीवीटी इंजन मिलता है, इंजन 6000 rpm पर 89 bhp का अधिकमत पावर और 4400 rpm पर 113 bhp जेनरेट करता है।
Baleno में मैन्युअल ट्रांसमिशन वैरिएंट में 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटो गियर शिफ्ट में 22.94 किलोमीटर प्रति लीटरे का माइलेज देती है।
New Baleno में इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और बेहतर ऑटो गियर शिफ्ट ट्रांसमिशन के साथ आता है, आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी से लैस है।
New Maruti Baleno के फीचर्स में Baleno प्रीमियम हैचबैक में नया सस्पेंशन सेटअप और बड़ा 14 इंच का फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है।
Maruti Suzuki New Baleno में अब 6 रंगों की रेंज में मिलेगी, जिनमें नई नेक्सा ब्लू के साथ-साथ चार अन्य नए शानदार रंग शामिल हैं।