आज से अरीब 20-30 साल पहले तक पुरे भारत में जिस स्कूटर का लोहा माना जाता था वो चेतक था,
जी हाँ बजाज चेतक। ये स्कूटर आज के समय के हिसाब से अपडेट होकर फिर भारत में धूम
मचाने के लिए तैयार है। सबसे खास बात ये है की Chetak 2022 पूरी तरह से इलेक्ट्रिक फ्यूल
पर चलेगा और अपने साथ बेहतरीन फीचर्स भी लेकर आएगा। आइए एक नजर डालते हैं Chetak के
धाकड़ फीचर्स पर, 4080w की मोटर के साथ इसके ताकत में कई गुना इजाफा हो जाता है।
ऐसा दावा किया जा रहा है की Chetak को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 95km की दुरी
तय की जा सकती है। इसे चार्ज करने में 5 घंटे के आस-पास का समय का समय लगने वाला है,
फ़ास्ट चार्जिंग, मोबाइल कनेक्टिविटी, चार्जिंग पॉइंट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर
और CBS ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में
आपको 3800W की बैटरी मिलने वाली है, Chetak को 1.52 लाख की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है