बेहतरीन बाइक्स के लिए दुनियाभर में फेमस TVS मोटर्स ने पिछले साल ही अपने Ronin
Swipe up
को लॉन्च किया था, इस बाइक ने बेहद ही कम समय में अपनी एक खास पहचान बना
ली और आज इसका रुतबा एक अलग ही मुकाम पर है। TVS Ronin में मिलने वाले
फीचर्स भी काफी शानदार हैं, कंपनी ने अपनी इस बाइक में 225 सीसी का Single
Cylinder, 4 Stroke, 4 Valve, SOHC इंजन दे रखा है, इसमें 3750 आरपीएम पर
19.93 Nm का पीक टॉर्क और 7750 आरपीएम पर 20.4 PS की पावर देने क्षमता है।
दावे के मुताबिक TVS Ronin, एक लीटर फ्यूल में बड़ी ही आसानी से 42 किलोमीटर
तक का सफर तय कर सकती है, इसके लिए 14 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिल रहा है।
अगर आप भी एक दमदार बाइक लेने की सोच रहे हैं फिर Ronin को एक बेहतर विकल्प
के तौर पर चुन सकते हैं, इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये तय की गई है