इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सेगमेंट में काफी आगे निकल चुकी टाटा मोटर्स ने अपने बेड़े में और भी कारों को शामिल
करने का निर्णय किया है, अभी जो कार आप अपने स्क्रीन पर देख रहे हैं ये Tata Avinya है, लुक के मामले
में विदेशी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार की गयी ये कार बेहद ही दमदार होने वाली है और
इसके फीचर्स आपको भी आकर्षित करेंगे। आइए एक नजर डालते हैं इसमें मिलने वाली खूबियों पर, 5
सीटर Tata Avinya में आटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प मिलने वाला है, कार का इंटीरियर बेहद ही खूबसूरत
नजर आ रहा है, इसमें लगे सीट्स को आप 360 डिग्री घुमा सकते हैं, इससे एक बात तो साफ है की Avinya
में कम्फर्ट का लेवल एक नंबर होगा। पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट, पैसंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग, एयर
कंडीशनर, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर के साथ और भी तमाम बेसिक फीचर्स दिए गए हैं, अभी
तक जो जानकरी सामने आयी है उसके मुताबिक Avinya को अगले साल के मध्य में लॉन्च किया जाएगा।
अनुमान के मुताबिक ये इलेक्ट्रिक कार फुल चार्ज में 600km का माइलेज देने वाली है, जोकि सबसे खास होगा