इस नए स्कूटर में 124 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन देने वाली है। जो 8.18 बीएचपी
और 10.3 एनएम का टार्क पैदा करेगा। इसमें साइलेंट स्टार्ट और आइडल-स्टॉप सिस्टम
होगा। Activa 125 में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और H-Smart सस्पेंशन के लिए सिंगल
रियर मिलेगा ब्रेकिंग सिस्टम को अपडेट किया गया है इसे फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम
ब्रेक के साथ बड़ी ही आसानी से कंट्रोल किया जाता है। होंडा जल्द लॉन्च करेगी स्कूटर
फिलहाल 84,916 रुपये(एक्स-शोरूम) है। अनुमान है कि एक्टिवा 125 एच-स्मार्ट की
कीमत रेगुलर मॉडल से 4-5 हजार ज्यादा होगी, आपको बता दें की पर्यावऱण से जुड़े नए
नियमों के आने से कंपनियां अपनी गाड़ियों में बदलाव कर रही हैं, ये इसी का हिस्सा है