इलेक्ट्रिक गाड़ियों के निर्माण में तेजी से बढ़ती कंपनियों में महिंद्रा भी सही दिशा में काम कर रही है। अगले पांच साल में
कंपनी 5 नयी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है, जिसके लिए पहला कदम बढ़ा दिया
गया है। अभी जो कार आप देख रहे हैं ये BE Rall है, महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार को कुछ दिनों पहले ही सबके समाने
पेश किया है और इसके साथ ही चर्चा ही शुरू हो गयी BE Rall के बारे में। इस कार में फीचर्स को बेहद ही सही तरीके
से लगाया गया है, साथ ही लुक भी बेहद आकर्षक है। कार के इंटेरियर में एक टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलने वाली है, इसकी
मदद से आप कार के कुछ बेसिक फीचर्स को आसानी से कंट्रोल कर पाएंगे। सेफ्टी के लिहाज से महिंद्रा की गाड़ियां
हमेशा से बेहतर रही हैं, और इनकी रेटिंग भी दमदार मानी जाती हैं। नए नियमों के मुताबिक कार में कम से कम 6 एयर
बैग्स का सपोर्ट दिया जाएगा, इंजन को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी नहीं है। 5 सीटर BE Rall में आटोमेटिक ट्रांसमिस्शन
के साथ सिंगल स्पीड गेयर बॉक्स दिए जाने की बात कही जा रही है। कुछ लोग तो यहाँ तक कह रहे हैं की ये तो उनकी
गर्लफ्रेंड से भी खूबसूरत है, हालाँकि ये सिर्फ एक मजाक का लहजा है, BE Rall की कीमत आपके बजट में हो सकती है