2184CC डीजल इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ Scorpio Classic ने धूम मचा दी है, ये कार महिंद्रा की
सबसे बेहतरों गाड़ियों में से एक है। आज हम आपको इसके फीचर्स बताने जा रहे हैं, मैन्युअल
ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड गेयर बॉक्स आपके सफर को रोमांचित बनाने वाले हैं। सेफ्टी के लिए
Scorpio Classic में एयर बैग्स के साथ-साथ ब्रेकिंग सिस्टम को भी अपडेट किया गया है,
कम्फर्ट के लिए इंटीरियर में स्पेस थोड़ा बड़ा दिया गया है, इस 7 सीटर कार में आराम से एक
परिवार सफर कर सकता है। Scorpio Classic में आपको 60 लीटर का फ्यूल टैंक मिल रहा है,
जो लंबी दूरी के लिए सहायक होने वाला है, महिंद्रा ने Scorpio Classic को 11.99 लाख की
शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है, जोकि टॉप मॉडल के साथ 15.49 लाख तक
पीक टॉर्क देने की क्षमता मौजूद है, ये कार बिक्री के मामले में भी काफी आगे निकल चुकी है