10 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च होने जा रही Maruti Jimny 2023 को लेकर
अभी भारत में थोड़ा माहौल बन भी रहा है की एक और खबर ने सभी को उत्साहित कर दिया है,
जी हाँ अगले कुछ महीनो लॉन्च होने जा रही Maruti Jimny के फीचर्स जारी कर दिए गए हैं।
लेकिन अभी जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं ये थोड़ी अलग है, सुत्रों से मिली जानकारी के
अनुसार मारुती ने अपनी इस कार के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर काम करना शुरू कर दिया है। लेकिन
होने वाली Maruti Jimny के फीचर्स देखें तो इस कार में 1462 सीसी का इंजन डिस्प्लेसमेंट दिया
गया है, इस इंजन में 103.39bhp की पावर और 134.2nm का पीक टॉर्क देने की क्षमता मौजूद है।
Automatic Climate Control जैसी खूबियां इसे और भी दमदार बना रही हैं और आपको पसंद भी आएंगी