Maruti Suzuki ने अपनी 7 सीटर कार S-Cross वेरिएंट भारत में लॉन्च होने वाला है।
New S-Cross के पहले कार को ब्लैक कलर एडिशन में लॉन्च किया जाएगा।
S-Cross कार के अंदर भी ब्लैक केबिन मिलेगा। कार के इस वेरिएंट में ज्यादा अट्रैक्टिव किट दी गई है।
S-cross में सिल्वर कलर की बड़ी ग्रिल, नए फॉग लैम्स और चिन स्पॉयलर दिए हैं। साथ ही, डुअल-टोन अलॉय व्हील्ज दिए हैं।
S-cross में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।
S-cross के मैनुअल की कीमत IDR 187,000,000 (करीब 8.72.000 रुपए) और ऑटोमैटिक की कीमत IDR 195,000,000 (करीब 9.48.000 रुपए) तक हैं।
Maruti Suzuki S-cross कि कंपनी ने इस कार को बीते साल इंडोनेशिया मोटर शो में शोकेस किया था, ये इंडिया में 7 सीटर कैटेगरी में टॉप सेलिंग कार भी है।
S-cross कार में 1.5 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है। ये 104.7 PS पर 6,000 rpm पावर और 138 Nm पर 4,400 rpm टॉर्क जनरेट करता है।
इसके मैनुअल मॉडल में 5 स्पीड गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक मॉडल में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया है। इसका इंजन इंडिया मॉडल के बराबर है।
पेट्रोल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 18.69 km/l और डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन का माइलेज 25.47 km/l है। कंपनी ने S-cross कार में K15 का इंजन लगाया गया है।