इलेक्ट्रिक कार मार्केट में Hyundai अपनी एक और गाड़ी के साथ दस्तक देने जा रही है,
Swipe up
इससे पहले हुंडई ने Kona electric को लॉन्च किया था। अब बारी है IONIQ 5 की, ये
कार जल्द ही लॉन्च होगी और इसके फीचर्स भी उसी समय साझा किये जाएंगे। सूत्रों से
मिली जानकारी के अनुसार IONIQ 5 में बैठने के लिए 5 सीट्स मिलने वाली हैं, सेफ्टी के
लिए इसमें कम से कम 6 एयर बैग्स के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलने वाला है।
पूरी तरह से इलेक्ट्रिक फ्यूल पर चलने वाली ये कार ड्राइवर एयर बैग, पैसंजर एयर बैग,
पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशनर, पार्किंग सेंसर, फ़ास्ट चार्जिंग का भी
विकल्प मिलता है। ऐसा दावा किया जा रहा है की IONIQ 5 को DC माध्यम से चार्ज करने में
मात्र 1 घंटा लगता है और एक बार फुल चार्ज होने पर ये कार 500 से 700KM तक की दूरी तय
कर सकती है! जानकारी के मुताबिक, इस कार की शुरुआती कीमत 50 लाख हो सकती है