रॉयल एनफील्ड उन कुछ कंपनियों में से एक है जो भारतीय बाजार में अपनी बाइक बेचती है। लेकिन इस कंपनी
की बाइक्स भारत में ही नहीं बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी काफी लोकप्रिय हैं। इनमें कई 350 और 650 सीसी की
बाइक्स हैं। रॉयल एनफील्ड बुलेट, क्लासिक 350 समेत कई बाइक्स भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय हैं।
दूसरी ओर, कंपनी के पास अंतरराष्ट्रीय बाजार में 650 सीसी की दो बाइक इंटरसेप्टर और जीटी हैं बहुत
मशहूर हाल ही में खत्म हुए फेस्टिव सीजन में भी इन बाइक्स की काफी डिमांड रही। तो आइए जानते हैं इस
कंपनी की कौन सी बाइक्स की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है।क्लासिक 350 के जो नए मॉडल लॉन्च हो रहे हैं,
उनमें कंपनी की ओर से नई जे सीरीज का इंजन दिया गया है। नतीजतन, आपको नई बाइक्स से स्मूद राइडिंग
एक्सपीरियंस और ज्यादा माइलेज मिलेगा। इस बाइक की कुल 13,751 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, Hunter
सबसे ज्यादा बिकने वाली रॉयल एनफील्ड बाइक्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। इस बाइक को कुछ महीने
पहले भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। सितंबर महीने में इस बाइक की कुल 17,118 यूनिट बीके थे