Renault kwid, नाम तो सुना ही होगा, कॉम्पैक्ट हैचबैक के रूप में अपनी खास पहचान बना
चुकी ये कार बेहद ही दमदार फीचर्स के साथ कई शानदार विकल्प लेकर आती है। अगले
साल की शुरुआत में कंपनी अपने climber kwid के फेसलिफ्ट वेरिएंट को लॉन्च करेगी और
इसको लेकर तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं, आइए देखते हैं की क्या खास होने वाला है
Renault kwid 2023 में। 5 सीटर ये कार आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गेयर
बॉक्स लेकर आने वाला है, सेफ्टी के लिए एबीएस सपोर्ट, कम से कम 6 एयर बैग और एंटी
लॉक सिस्टम मौजूद होने वाला है। पिछले वेरिएंट में 999cc का इंजन दिया गया था और इस
नए वेरिएंट में भी यही बरकरार रहने की उम्मीद है, माइलेज भी 22 से 24kmpl रहने वाली है।
Renault kwid 2023 के फेसलिफ्ट वेरिएंट में लुक को थोड़ा और शार्प बनाया जा रहा है
साथ ही इंटीरियर में स्पेस को बढ़ाया जाएगा, इससे आपका कम्फर्ट कई गुना बढ़ने वाला है