बजाज मोटर्स की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक्स में एक नाम platina का भी आता है, भारत का
मिडिल क्लास इस बाइक को सबसे अधिक पसंद करता है और इसके पीछे की वजह भी लाजमी है।
भारतीय कस्टमर की पहली डिमांड होती है कम कीमत और दूसरी शानदार माइलेज, बजाज प्लेटिना
इन दोनो ही शर्तों को पूरा करती है। लेकिन अभी जो बाइक आप देख रहे हैं ये अगले साल लॉन्च होने
वाली बजाज प्लेटिना स्पोर्ट्स है, दमदार फीचर्स के साथ आने वाली इस बाइक को स्पोर्ट्स बॉडी पर
तैयार किया गया है। स्पोर्ट्स बाइक में सबसे महत्पूर्ण है सेफ्टी और इसके लिए बाइक के दोनो टायर्स
में डिस्क ब्रेक के साथ एबीएस का सपोर्ट दिया जा रहा है। बाइक में मौजूद डिस्प्ले आपको लोकेशन
ट्रेस करने में मदद करेगा, इसके साथ 15 लीटर का फ्यूल टैंक देने की बात सामने आ रही है। दावे के
मुताबिक प्लेटोना स्पोर्ट्स,एक लीटर फ्यूल में बड़ी ही आसानी से 50 किलोमीटर तक का सफर
तय कर सकती है। बाकी फीचर्स भी जल्द हो आएंगे, ऐसी ही ऑटो स्टोरी के लिए बने रहें हमारे साथ