एक समय पूरे देश में चर्चा का विषय रही Tata Nano फिर हुंकार भरने वाली है, सूत्रों से मिली जानकारी के
अनुसार ये मिनी suv, सेफ्टी के लिहाज से अपनी ही नेक्सॉन को पीछे छोड़ने वाली है। नैनो के पहले
मॉडल को मन मुताबिक सफलता नहीं मिलने के कारण कंपनी ने इसका प्रोडक्शन पूरी तरह से बंद
कर दिया था, इसे लेकर लगातार शिकायत सुनने को मिल रही थी। इस कार में मिलने वाली खूबियां
आपको चौंकाने वाली हैं, 5 सीटर ये कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ सिंगल स्पीड गेयर बॉक्स के
साथ देखने को मिलेगी। बाहरी लुक आपको ऑल्टो के पहले मॉडल की याद दिलाने वाला है, लेकिन
बाकी चीजों एकदम नई और धाकड़ होंगी। ड्राइवर एयर बैग और पैसेंजर एयर बाद के साथ कम से
कम 6 और बैग्स की सुरक्षा आपके सफर को ज्यादा बेहतर करने वाली है, पावर स्टेरिंट, पावर विंडो फ्रंट,
एलॉय व्हील, पार्किंग सेंसर जैसे स्मार्ट फीचर्स आपको रोमांचित करेंगे। एक दावे के अनुसार nano ev को
एक बार फुल चार्ज करने के बाद 200km का सफर तय किया जा सकता है और इसे चार्ज होने में कम से कम 6 घंटे लगेंगे