Toyota Urban Cruiser Hyryder को लॉन्च हुए अभी मुश्किल से कुछ दिन ही बीते हैं और
Swipe up
इसके अगले वेरिएंट की चर्चा से भारतीय कार बाजार भर गया है। एक हफ्ते पहले ही
टोयोटा ने Hyryder के CNG वेरिएंट की प्री-बुकिंग शुरू की है और इसे काफी
बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है, ऐसे में आज हम बात करने जा रहे हैं Hyryder के नए
मॉडल के बारे में। 28kmpl का माइलेज देने वाली Hyryder में 45 लीटर का फ्यूल टैंक
मिलता है, 5 सीटर ये कार suv बॉडी टाइप पर डिज़ाइन की गयी है। इसमें लगा
1490cc का धाकड़ इंजन 122nm का पीक टॉर्क और 91.8bhp की पावर देने की
क्षमता रखता है, आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आपका ड्राइविंग अनुभव पूरी तरह से
बदलने वाला है। टोयोटा मोटर्स ने अपनी इस कार को 10.48 लाख की शुरुआती
कीमत में लॉन्च किया है, टॉप वेरिएंट के साथ ये कीमत 18.99 लाख तक जाती है