जापानी दोपहिया ब्रांड होंडा ने नई डर्ट मोटरसाइकिलों की एक जोड़ी नयी बाइक को लॉन्च किया है।
उपलब्ध कराया गया है। इस रिपोर्ट में आइए जानते हैं दोनों बाइक्स के बारे में विस्तार से। इन दोनों
डर्ट बाइक्स को मुख्य रूप से छोटे राइडर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। अमेरिकी
बाजार में बिकने वाले CRF300L मॉडल का ग्राउंड क्लीयरेंस काफी ज्यादा है। इसलिए होंडा इस
बार हर तरह की हाइट के लोगों को ध्यान में रखते हुए CRF300LS लाने जा रही है। इसमें 43mm
ट्रेवल को दो से कम कर दिया गया है। इसीलिए रेक एंगल भी बदला गया है। नतीजतन ग्राउंड क्लीयरेंस
प्रभावित होता है। यह सब सीट की ऊंचाई कम करने से संबंधित है। परफॉर्मेंस की बात करें तो Honda
ने बाइक में ज्यादा बदलाव नहीं किया है। पहले की तरह यह 286 सीसी के लिक्विड कूल्ड इंजन पर चलेगी