पेट्रोल और डीजल के बाद अब कार निर्माता कंपनियों का पूरा ध्यान cng कारों की ओर है और आने
वाले सालों में लगभग सभी गाड़ियां cng किट के साथ बिकने लग जाएंगी। भारत की सबसे बड़ी कार
निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी भी cng गाड़ियों के रेस में काफी आगे है और साथ ही इनके पास एक
बड़ी रेंज भी मौजूद है। अभी जो कार आप आपने स्क्रीन पर देख रहे है ये Ertiga 2023 का CNG
वेरिएंट है, इस कार को कस्टमर्स ने काफी पसंद किया है। अगर इसकी कुछ बेसिक खूबियों पर
नजर डालें तो पता चलता है की Ertiga 2023 में 25.0 km/kg का माइलेज देने की क्षमता है, ये कार
अपने साथ 1462 सीसी का इंजन लेकर आती है साथ ही इसमें 86.63bhp की पावर और 121.5nm का
पीक टॉर्क जेनेरेट करने की क्षमता भी है। Power Windows Rear, Power Windows Front, Wheel
Covers, Passenger Airbag, Driver Airbag, Power Steering, Air Conditioner जैसी खूबियां
इसे और भी खास बना देती हैं। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.44 लाख तय की गयी है