भारत में जितना बड़ा मार्केट नयी गाड़ियों का है, उससे बस थोड़ा छोटा सेकंड हैंड बाइक
Swipe up
का है, आज हम आपसे कुछ बिंदु साझा करने जा रहे हैं जो आपको सेकंड हैंड बाइक लेने
में काफी मदद करने वाले हैं। अगर आप ऑनलाइन कोई सेकंड हैंड बाइक खरीदने की
सोच रहे हैं तो इसके लिए सबसे पहले पेपर्स के लिए पूछें उसके बाद ही बात आगे बढ़ाएं।
अगर आप ऑफलाइन बाइक खरीद रहगे हैं तो उस गाड़ी की वैधता, RC के साथ इंजन
सर्टिफिकेट अवस्य चेक करें ताकि आगे चलकर कोई दिक्कत न हो। थोड़ा भी शक होने
पर आप अपने बाइक मिस्त्री से संपर्क कर सकते हैं, वो आपको बाइक के बारे में सभी
जानकारियां विस्तार से बताने का काम करेगा। कभी भी ऐसी गाड़ी न खरीदें जिसकी एक्सपायरी
डेट जा चुकी हो, चाहे वो कितने भी अच्छे कंडीशन में क्यों न हो, क्योंकि ट्रैफिक पुलिस
द्वारा पकड़े जाने पर आपको बाइक को सिज़ कर दिया जाएगा, सावधानी बरतनी जरुरी है