टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की लॉन्चिंग से पहले रेंडर सामने आ गए हैं। इसके दो रेंडर में फ्रंट-साइड प्रोफाइल और बैक-साइड प्रोफाइल देखा जा सकता है। इसे बेंगलुरु में भी स्पॉट किया गया है
ये इंडोनेशिया, थाईलैंड और कुछ अन्य देशों में पॉपुलर Avanza MPV जैसी नजर आ रही है। इसे भारतीय बाजार में 25 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।
इसे 21 नवंबर को इंडोनेशिया में टोयोटा इनोवा जेनिक्स (Toyota Innova Zenix) नाम से लॉन्च किया जाएगा। ये इनोवा का ही एडवांस्ड मॉडल होगा।
इनोवा हाईक्रॉस के पेटेंट की जो इमेज लीक हुई हैं उन्हें देखकर ये अवांजा MPV या वेलोज MPV के शार्प SUV-इन्सपायर्ड लुक जैसी नजर आ रही है
इस कार में सनरूफ मिलने वाली है, इसी हिसाब से इन रेंडर्स को तैयार किया गया है इनोवा हाइक्रॉस रेंडर के स्पोर्टी लुक दिख रहा है। इसमें अग्रेसिव फ्रंट ग्रिल, बड़े एयर डैम
फॉक्स स्किड प्लेट्स, बॉडी क्लैडिंग, स्लीक हेडलाइट्स और कई एलीमेंट ध्यान खींचने वाले हैं। हालांकि, साइड प्रोफाइल को देखने पर ये इनोवा क्रिस्टा से काफी मिलती दिखती है
कंपनी ने हाल ही में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का टीजर भी जारी किया है। जिसमें इस कार का फ्रंट नजर आ रहा है। इनोवा हाइक्रॉस एक बड़ा और सीधा हेक्सागोनल ग्रिल दिख रहा है
ये इंटरनेशनल लेवल पर बिकने वाली कोरोला क्रॉस SUV के जैसा नजर आ रहा है। इसके साथ फ्रंट में L-शेप्ड इंसर्ट के साथ चौड़े हेडलैंप, बोनट पर मजबूत क्रीज और फॉग लैंप मिलेंगे
इसे देखकर थोड़ा सा मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसा फील भी आ रहा है। बता दें कि सुजुकी-टोयोटा के बीच पार्टनरशिप भी हुई है।
इनोवा हाईक्रॉस मोनोकॉक आर्किटेक्चर और फ्रंट-व्हील-ड्राइव लेआउट पर बेस्ड होगा। इस MPV का मॉड्यूलर TNGA-C प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा।