Bajaj Auto अपनी Pulsar सीरिज की लोकप्रिय बाइक Pulsar NS200 को अब अपग्रेड करने जा रही है।
Bajaj Pulsar ns200 बाइक को फ्यूल इंजेक्शन तकनीक और नए BS6 इंजन के साथ लाने की तैयारी है।
Bajaj Auto कंपनी आगामी मॉडल Bajaj Pulsar ns200 को साल 2023 के अंत तक बाजार में उतार देगी।
Bajaj Auto ने Pulsar NS200 में 199.5cc, लिक्विड कूल्ड, 4 वॉल्व, ट्रिपल स्पार्क, BS IV इंजन लगा है
Pulsar NS200 में 9500 rpm पर 23.5hp की पावर और 8000 rpm पर 18.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Bajaj Auto ने Pulsar NS200 में bs6 के अलावा यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
Bajaj Auto ने Pulsar NS200 में कंपनी फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी और BS 6 इंजन का इस्तेमाल करेगी।
Bajaj Auto की Pulsar NS200 की वजह से बाइक पेट्रोल की उतनी ही खपत करेगी जितनी जरूरत होगी
Pulsar NS200 में 6 स्पीड गियरबॉक्स के अलावा BS6 की मदद से प्रदूषण भी काफी हद तक कम होगा।
Pulsar ns200 में ब्रेकिंग के लिए ns200 के फ्रंट में 280mm डिस्क और 230mm का रियर डिस्क दिया गया है।