इसके फीचर्स भी शानदार बताए जा रहे हैं, ऐसे में इन्हें जानना आपके लिए भी जरुरी हो जाता है।
आइए बिना किसी देर के जानते हैं की कौन-कौन से बेहतरीन खूबियां मौजूद हैं NTORQ 125 में,
4stroke, Fuel Injected, Air Cooler, Spark Ignition Engine इस स्कूटी की सबसे बड़ी ताकत है,
इंजन में 5500 rpm पर 10.5nm का टॉर्क और 7000 rpm पर 9.38ps की पावर देने की क्षमता
रखता है। डिजिटल स्पीडोमीटर, मोबाइल कनेक्टिविटी जैसी बेसिक खूबियां भी इसमें मौजूद हैं, tvs ने
NTORQ 125 को भारत में 79,956 रुपये की शुरुआतों एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है जो
इसके टॉप मॉडल के साथ 99,961 रुपये तक जाती है, इसके साथ ही कई बहेतरीन ऑफर्स भी मिल रहे हैं
आप भी दमदार, शानदार ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं tvs मोटर्स की धाकड़ NTORQ 125 स्कूटी