स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में अपनी दमदार गाड़ियों के साथ सालों से धमाल मचाए हुए
Swipe up
Bajaj मोटर्स के पास उनकी सबसे सफल सीरीज Pulsar, एक वरदान के रूप में
मौजूद है। इसमें एक से बढ़कर एक गाड़ियां मौजूद हैं, अभी जो बाइक आप देख रहे
हैं ये Bajaj Pulsar NS200 है। बेहद ही शानदार फीचर्स के साथ आने वाली इस
बाइक में कंपनी ने 199 सीसी का इंजन दे रखा है, इसमें 8000 आरपीएम पर 18.74 Nm
का पीक टॉर्क और 9750 आरपीएम पर 24.5 PS की पावर देने की क्षमता है और
यही इसकी सबसे बड़ी ताकत है। सेफ्टी के लिए इसके दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक का
सपोर्ट दिया गया है, इसके साथ मिलने वाला 12 लीटर का फ्यूल टैंक आपको लंबे सफर
में काफी मददगार शाबित होने वाला है। 6 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ आने वाले Pulsar
NS200 को 1.41 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है